सारण समाहरणालय परिसर में महिला के द्वारा आत्मदाह किए जाने की सूचना के बाद हलकान रही पुलिस

Chhapra Desk – सारण समाहरणालय परिसर में एक महिला के द्वारा आत्मदाह किए जाने की सूचना मिलते के साथ ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते जिला प्रशासन के द्वारा समाहरणालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. वहीं किसी अप्रिय घटना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया और मौके पर हर फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एंबुलेंस भी मौजूद हो गया.

लेकिन घंटो गहमागहमी के बाद भी वह महिला नहीं पहुंच सकी.जिसके बाद समाहरणालय परिसर की स्थिति सामान्य हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार भेल्दी थाना क्षेत्र के कटेया गांव निवासी सुदेश मांझी की पत्नी सीमा देवी के द्वारा समाहरणालय परिसर में आत्मदाह करने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया था.

इस संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला का अपने गांव के मैनेजर सिंह से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. लेकिन कोई कारगर कार्रवाई नहीं होते देख महिला के द्वारा आत्मदाह की धमकी दी गई थी. इस मामले में भेल्दी थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा महिला को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा महिला को समझा-बुझाकर उस विवाद का हल निकालने की का आश्वासन दिया गया है. इस मामले में कांड संख्या 251/21 पूर्व से दर्ज है.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़