SIWAN DESK – सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी एक युवक की उत्तर प्रदेश में बाइक लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. वह युवक अपने ससुराल गया था. ससुराल से पल्सर बाइक से वापस लौट रहा था तभी यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के अकटही-डरैला मार्ग पर बाइक सवार अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. गोली मारकर हत्या कर दी और बाइक लेकर फरार हो गए.
सूचना पर पहुंची यूपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश में जुट गई है. घटनास्थल पर देवरिया एसपी संकल्प शर्मा, एएसपी राजेश सोनकर, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष मुकेश मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए. मृतक की पहचान उसके पॉकेट में स्थित आधार कार्ड से किया गया.
जो कि सिवान जिले के गुठनी थाना के हरपुर गांव निवासी अखिलेश्वर प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र सूरज राम बताया गया है. स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार सूरज राम अपने ससुराल खामपार थाना के ग्राम सरया के टोला दुधई गया था. वहां से वापस अपने घर आ रहा था, तभी अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान उसे गोली मार दी.
बता दें कि मृतक सूरज राम की पत्नी रीमा देवी अपने 8 माह के दुधमुहे बच्चे के साथ मायके में ही रहती है. सूरज राम दो माह पहले गुजरात के अहमदाबाद से घर आया था. वह वहां प्राइवेट नौकरी करता था. उसके परिवार के सभी लोग वही रहते हैंं. घर पर कोई नहीं है. इसलिए वह ससुराल में ही रहता था. उसे हाल ही मे अहमदाबाद जाना था. इसलिए वह ससुराल से अपने गांव हरपुर किसी कार्य बस जा रहा था.
रास्ते में बाइक सवार हमलावर अकटही जैतपुरा मार्ग पर नोनार पांडे गांव की पुलिया के पास सूरज राम की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी पल्सर बाइक लेकर फरार हो गए. गोली उसके सीने में पर लगी और उसकी मौत हो गई. लोगों का कहना है कि अकटही बाजार चौराहे से उसके पीछे तेजी से एक बाइक पर दो युवक सवार थे तेजी से पीछा कर रहे थे, जिससे वह अनभिज्ञ था उसके बैग से निकले कुछ रसीद के आधार पर कहा जा सकता है कि उसके पास मोटी रकम थी जिसको बदमाशों ने लूट लिया.