सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा अमेजन के ₹12 लाख लूट का राज

सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा अमेजन के ₹12 लाख लूट का राज

CHHAPRA DESK – छपरा में दिनदहाड़े अमेजन कार्यालय पर एक कर्मी रूपेश कुमार को गोली मार ₹12 लाख लूट का राज सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पुलिस सीसीटीवी की बदौलत अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में लगी हुई है. सीसीटीवी कैमरे में तीन अपराधियों की तस्वीरें कैद हुई है. जिसमें एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था. जबकि दो अपराधी गमछे से मुंह को बांधे हुए थे. बता दें कि अमेजॉन कार्यालय के मुख्य गेट पर जहां 2 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.

वहीं अंदर प्रवेश करने के साथ ही गेट से सटे 3 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जबकि अमेजन के पूरे गोडाउन में करीब दर्जनभर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. सूचना के बाद सदर डीएसपी एमपी सिंह मौके पर पहुंच कर अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में लगे हुए हैं. विदित हो कि बीते दिन बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अमेज़न कार्यालय पर घुसकर उसके कर्मी को गोली मार ₹12 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गये थे.

अपराधियों की गोली से ऑनलाइन कंपनी अमेजन का टीम लीडर रूपेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुआ था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां पटना में उसका उपचार चल रहा है.इस घटना के बाद अमेजॉन कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़