CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थानान्तर्गत घटित घटना के संबंध में गठित SIT ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वही सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने के मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के द्वारा अनेक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि नगर थाना कांड सं-108/23 में (सोशल मिडिया पर उन्माद फैलाने में प्राथमिकी अभियुक्त कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी मठिया गांव निवासी धर्मात्मा राय के पुत्र राजन कुमार राय एवं अप्राथमिकी अभियुक्त कलेश्वर राय के पुत्र पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
अबतक इस काण्ड में कुल 03 (तीन) अभियुक्त को निरन्तार किया गया है. शेष अभियुक्तों के विरुद्ध लगतार छापामारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि एकमा थानान्तर्गत धारा 144 का उल्लंघन करने एवं जातीय उपद्रव / उन्माद फैलाने का प्रयास करने के संबंध में एकमा थाना कांड सं0-47/ 23 दर्ज कर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मांझी थाना क्षेत्र के सलीमापुर गांव निवासी रामनाथ यादव के पुत्र हरेराम यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य अभियुक्तो के विरुद्ध लगतार छापामारी की जा रही है.
वहीं मांझी थाना कांड सं0-38/23 (हत्या) के अप्राथमिकी अभियुक्त मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी धर्मनाथ यादव के पुत्र छट्ठू यादव एवं शिवप्रसंग यादव के पुत्र दिनेश यादव को गिरफ्तार किया गया. उक्त मामले में अबतक 05 (पांच) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष फरार अभियुक्तो के विरूद्ध लगतार छापामारी की जा रही है. फरार अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है.