ह’त्या कर फेंके गए श’व की नहीं हुई शिना’ख्त ; युवक के सिर का बाल कर दिया गया था साफ

ह’त्या कर फेंके गए श’व की नहीं हुई शिना’ख्त ; युवक के सिर का बाल कर दिया गया था साफ

CHHAPRA DESK – सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहछा गांव स्थित आम के बगीचा से हत्या कर फेंके गए युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. उसका सर भी मुंडा हुआ था. बागीचे से बरामद युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा गया है. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है.

वहीं उसके शरीर पर जख्म के निशान भी पाए गए हैं तथा नाक से झाग निकल रहा था. मृतक की पहचान नहीं होने के कारण तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. थाना पुलिस के अनुसार शरीर की अंदरूनी जख्म के कारण मृत्यु होने का कयास लगाया जा रहा है. वही ग्रामीणों का कहना है कि उसे मारपीट कर कहीं अन्यत्र हत्या करने के बाद शव को यहां ठिकाने लगाया गया है.

वैसे इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग इसे प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं पुलिस शव की पहचान को लेकर आस-पास के गांवो में प्रयास में लगी है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़