अंतरजिला बाइक चो’र गिरोह का पर्दाफाश, 10 चो’री की बाइक के साथ 04 गि’रफ्तार

अंतरजिला बाइक चो’र गिरोह का पर्दाफाश, 10 चो’री की बाइक के साथ 04 गि’रफ्तार

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिले की मीरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के बाइक चोर गिरोह के चार शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी कर उनके पास से चोरी की 10 बाइक बरामद किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि मीरगंज थाना अंतर्गत भोजहाता की ओर अंतरजिला मोटरसाईकिल चोर चोरी का मोटरसाईकिल ठिकाने लगाने आ रहे है.

उक्त सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर अनुमंडल पुलिस पदा० हथुआ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 04 मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार किया गया तथा 05 चोरी के मोटरसाईकिल एवं चोरी करने के लिए प्रयुक्त मोटरसाईकिल की चाबी बरामद की गई.

वहीं उनकी निशानदेही पर 05 अन्य चोरी की मोटरसाईकिल, जाली खरीद-बिक्री का कागजात, स्मार्ट कार्ड, जाली दस्तावेज बनाने के उपकरण, लैपटॉप, प्रिंटर एवं लेमीनेशन मशीन बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पट्टी निवासी सोनू कुमार, मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौंधी गांव निवासी अरविंद कुमार,

मीरगंज थाना क्षेत्र के रारी सिरिसवा गांव निवासी अर्जुन सिंह एवं सिवान जिले के दुरौंदा थाना अंतर्गत मदनपुर गांव निवासी सोनू कुमार यादव शामिल हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ करने के बाद जेल भेज दी है.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़