Chhapra Desk – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलवे प्रशासन ने महिला रेल कर्मियों को पूरा सम्मान देने का काम किया. यूं तो रेलवे में तैनात महिलाएं अपनी ड्यूटी बखूबी निभाती रही है. फिर भी इस महिला दिवस पर रेलवे प्रशासन के द्वारा छपरा-थावे पैसेंजर ट्रेन को पूरी तरह महिलाओं के हवाले कर दिया. इस दौरान छपरा-थावे पैसेंजर ट्रेन की ड्राइविंग सीट लोको पायलट श्वेता कुमारी ने संभाली. ठीक 6:15 पर ट्रेन ने सीटी दी और गार्ड बोगी से सोनाली ने हरी झंडी दिखाई. जिसके बाद ट्रेन छुक-छुक करती हुई अपने गंतव्य स्थान की रवाना हुई.
टिकट जांच के लिए प्रतिमा ने संभाली कमान ; 4 बेटिकट यात्रियों पर लगाया जुर्माना
छपरा-थावे पैसेंजर ट्रेन में टिकट जांच के लिए भी महिला टीटीई प्रतिमा कुमारी को लगाया गया था. ट्रेन के खुलते ही महिला टीटीई ने यात्रियों के टिकट जांच की जिम्मेवारी संभाल ली और जाति क्रम में बिना टिकट यात्रा कर रहे चार यात्रियों को पकड़ा, जिसके बाद उन चारों यात्रियों से 1160 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.
पूनम पाठक ने संभाली सुरक्षा की कमान
ट्रेन की सुरक्षा को लेकर इस ट्रेन में महिला एएसआई पूनम पाठक की ड्यूटी लगायी गई थी. उनके साथ हेड कांस्टेबल मधु, कांस्टेबल शेष मणि एवं चंद्रावती भी ट्रेन मे एस्कार्ट के लिए रवाना हुई. इस दौरान एएसआई पूनम ने कहा कि वह अब अबला नही रहीं. वे अपना ड्यूटी बखूबी निभा रही हैं ओर आगे भी निभाती रहेंगी.
प्लेटफार्म की सफाई के लिए भी मौजूद रही महिला सफाई कर्मी
अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर जंक्शन की सफाई का जिम्मा भी महिला सफाई कर्मियों के हवाले रहा. इस दौरान सफाई कर रही महिला सफाई कर्मियों को भी गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन अधीक्षक एवं अन्य रेल कर्मी उपस्थित रहें.