अंतर जिला गि’रोह के चार अ’पराधी चो’री के सामान के साथ बेगूसराय से किए गए गि’रफ्तार ; चो’री का सामान बरामद

अंतर जिला गि’रोह के चार अ’पराधी चो’री के सामान के साथ बेगूसराय से किए गए गि’रफ्तार ; चो’री का सामान बरामद

CHHAPRA DESK – सारण जिला पुलिस ने जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र स्थित गैस गोदाम एवं किराना दुकान से हुई चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए अंतर जिला गिरोह के चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी बिहार के बेगूसराय जिले से की गई है. वहीं उनकी गिरफ्तारी के बाद चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बीते दिनो भेल्दी थाना अंतर्गत गैस गोदाम चोरी की घटना का उद्भेदन एवं घटना में शामिल 04 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि भेल्दी थाना अंतर्गत इंडियन ग्रामीण वितरक गैस गोदाम का ताला कटर मशीन से काटकर अज्ञात चोरों के द्वारा गैस गोदाम से गैस सिलेंडर, पानी मोटर, चौकी, टेबल, कुर्सी एवं रजिस्टर चोरी किया गया था. उसे मामले में कांड संख्या-266/23 दर्ज किया गया था वहीं दूसरी घटना में भेल्दी थाना कांड संख्या-271/23 के तहत सरसों तेल का टिन व अन्य सामान चोरी की प्राथमिक की दर्ज की गई थी.

उस कांड में शामिल चार चोरों को बेगूसराय से गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का 17 सिलेंडर, 01 चौकी, 02 कुर्सी एवं 01 मोबाइल के साथ 12 टिन सरसों का तेल भी बरामद किया गया. गिरफ्तार चारों चोर बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी आदित्य राज, कुन्दन यादव, यशवंत कुमार उर्फ मुकेश एवं अंकित कुमार शामिल हैं.

Loading

33
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़