अंतर जिला गिरोह के 6 कुख्यात अपराधी 3 पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

अंतर जिला गिरोह के 6 कुख्यात अपराधी 3 पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस व चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

इनके द्वारा गोपालगंज एवं सिवान में तीन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार सभी अपराधी अंतर जिला गिरोह के कुख्यात है. गिरफ्तार अपराधियों में यूपी के देवरिया जिला अंतर्गत श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के हरखौली गांव निवासी प्रदीप यादव, भाटपार रानी थाना क्षेत्र के नतरौली गांव निवासी शुभम चौरसिया, गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखोली टोला निवासी मनीष कुमार एवं सनोज कुमार सहित अन्य अपराधी शामिल है.

बताते चलें कि गोपालगंज जिला मीरगंज स्थित वासु पेंट के दुकान में सुबह 09:00 बजे तीन अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा पिस्टल के बल पर 45,500 रूपया का लूट किया गया था. जिस संदर्भ में मीरगंज थाना कांड सं0 170/ 23 दिनांक 10 मई को धारा 392 भादवि दर्ज किया गया तथा दिनांक 04:07.23 को स्टेशन रोड स्थित सी०एस०पी० से पिस्टल के बल पर 22,000 रूपया का लूट किया गया था.

जिस संबंध में मीरगंज थाना कांड सं0 259 / 23 दिनांक 04 जुलाई धारा 392 भा0द0वि० दर्ज कर दोंनो कांडों का अनुसंधान प्रारंभ किया गया. दोनो कांडो के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया था. जो कि दोनों लूट की घटनाओं के सफल उद्भेदन हेतु लागातार प्रयासरत था. उसी क्रम में कल दिनांक 09 जून को सबैया फिल्ड से 06 अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए अवैध अग्नेयास्त्र एवं कारतूस तथा अन्य आपतिजनक सामान के साथ पकड़ा गया. जिस संर्दभ में मीरगंज थाना कांड सं0 264 / 23 दर्ज किया गया.

वहीं पकड़ाये अभियुक्तो से पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा मीरगंज में हुए दोनो लूट कांडों में एवं सिवान जिला के मुफस्सिल थाना के कदम चौक से सी०एस०पी० से दिनाक 13 जून को 05 लाख रूपया के लूट में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार किया. जिस संबंध मुफस्सिल थाना कांड सं0 330 / 23 धारा 392 भा०द०वि० दर्ज है. इस प्रकार मीरगंज में हुए दो लूट तथा सिवान के मुफस्सिल थाना के हुए एक लूट के सफल उदभेदन किया गया.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़