अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के पांच अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के पांच अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

BHOJPUR / ARRAH DESK – बिहार के भोजपुर थाना पुलिस अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दर्जनों वाहन चोरी के कांड में संलिप्त अंतर जिला वाहन चोर गिरोह नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम वरुणा मुसहर टोली से मुजफ्फरपुर जाने वाली रोड तरफ जा रहा हैं.

उक्त सूचना का सत्यापन, चोरी की गई वाहन की बरामदगी एवं वाहन चोर गिरोह की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पीरो के नेतृत्व में सअनि संजय कुमार सिन्हा, चरपोखरी थानाध्यक्ष थाना, पु०अ०नि० शिवेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष सहार थाना, पु०अ०नि० राकेश कुमार, थानाध्यक्ष नारायणपुर थाना एवं तीनों थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया.

गठित टीम के द्वारा उक्त आसूचना वाले स्थलों पर छापामारी कर वाहन चोरी गिरोह में शामिल 04 अभियुक्त को चोरी में प्रयुक्त किये जाने वाले 01 आल्टो कार एवं नारायणपुर थाना से चोरी की गई 01 पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया. गठित टीम के द्वारा पकड़ाये गये उक्त चारों अभियुक्तों से पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में इनलोगों के निशानदेही पर सहार थाना कांड सं0-123/23 में चोरी की गई 01 पिकअप वाहन को ग्राम फतेहपुर, थाना-संदेश से बरामद कर स्थानीय निवासी अभियुक्त प्रिंस कुमार उर्फ बिट्टु को गिरफ्तार किया.

 

वहीं उसकी निशानदेही पर चरपोखरी थाना कांड सं0-147 / 23 में चोरी की गई 01 पिकअप वाहन को बरामद किया गया हैं. वही गिरफ्तार अन्य 4 अपराधियों में भोजपुर जिला के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत जमीरा गांव निवासी सुधीर कुमार, चांदी थाना क्षेत्र के नरवीरपुर गांव निवासी गोलू शर्मा उर्फ बाबा, भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिऑव गांव निवासी शिवजी कुमार एवं नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के चंडी गांव निवासी ज्योति कुमार शामिल हैं.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़