अगलगी की घटना में दो घर जलकर स्वाहा ; लाखों रुपए मूल्य की हुई क्षति

अगलगी की घटना में दो घर जलकर स्वाहा ; लाखों रुपए मूल्य की हुई क्षति

CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड अंतर्गत डटरा पूरसौली पंचायत के डटरा पुसौली गांव में शनिवार की संध्या अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि गणेश राय तथा दीना राय का फुसनुमा मकान जलकर राख हो गया है. दिन में लगभग ढाई बजे आग लगी. उस समय घर के सारे सदस्य घर से बाहर खेत मे गए थे, जिससे वे बाल बाल बच गए. लेकिन घर मे रखा सारा सामान, बर्तन, कपड़ा, अन्न, गहना, बिछावन, रजाई तथा कागजात जलकर राख हो गया.

गणेश राय के घर में रखा ₹50 हजार भी जो घर बनाने के लिए कर्ज के रूप में लिए थे, जलकर राख हो गए. अगलगी की घटना के बाद राजस्व कर्मचारी सत्यदेव राय घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का मुआयना किया. वहीं स्थानीय मुखिया अजय राय द्वारा अन्न, वस्त्र एवं त्रिपाल की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से कराया गया है.

Loading

32
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़