CHHAPRA DESK – छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में सेना भर्ती (अग्निवीर) के लिए दौड़ लगा रहे तीन युवकों को अनियंत्रित टेंपो ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक की मौत पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल है.
मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के बड़ोपुर गांव निवासी भागीरथ दास के पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायल दो युवक बड़ोपुर गांव निवासी नरेंद्र पंडित के 15 वर्षीय पुत्र चुनमुन कुमार और अशोक नट के 15 वर्षीय पुत्र हेमन्त नट के रुप में की गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सेना भर्ती के लिए गांव के कुछ युवक सुबह में सड़क पर दौड़ लगा रहे थे, तभी अनियंत्रित टेंपो द्वारा टक्कर मार दिया गया. गंभीर रूप से घायल तीनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से एक युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं गंभीर रूप से घायल अन्य दोनों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां से उन्हें प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर उपचार कराया जा रहा है. मृतक के परिजनो ने बताया कि तीनो एक साथ अग्निवीर की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे थे. तभी बालूपुर नहर के समीप अनियंत्रित टेंपो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे प्रवीण की मौत हो गई और दो अन्य का उपचार चल रहा है.