अग्निवीर योजना के विरोध में छपरा जंक्शन पर तोड़फोड़ व आगजनी करने मामले में गुदरी बाजार एवं ब्रह्मपुर से 3 अभियुक्त गिरफ्तार

अग्निवीर योजना के विरोध में छपरा जंक्शन पर तोड़फोड़ व आगजनी करने मामले में गुदरी बाजार एवं ब्रह्मपुर से 3 अभियुक्त गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन पर विगत 16 जून को प्लेटफार्म, यार्ड व रेल परिसर में करीब चार से पांच हजार की संख्या में छात्रों व नवयुवकों की भीड़ द्वारा अग्निवीर योजना के विरोध में गाड़ियों व स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ व आगजनी की गई थी. वहीं रेल परिचालन बाधित करते हुए हिंसक प्रदर्शन किया गया था. मौके पर आरपीएफ, जीआरपी द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन प्रदर्शन और उग्र होता चला गया.

जिसके बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा RRI व RDI को भी निशाना बनाने का प्रयास किया गया, जिसे बचाने हेतु रेसुबल द्वारा कुल 8 राउण्ड हवाई फायरिंग की गई तथा बल प्रयोग कर प्रदर्शकारियों की भीड़ को तीतर-बितर किया गया. घटना के संबंध में रेसुबल पोस्ट छपरा जंक्शन पर CR. No.-310/22 अंतर्गत धारा 145, 146, 147, 174 रेल अधिनियम सरकार बनाम राहुल कुमार सिंह आदि प्रदर्शनकारी पंजीकृत किया गया था. जिसकी जांच प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह/रेसुबल/छपरा द्वारा की जा रही है.

उसी आलोक में निरीक्षक छपरा, उपनिरीक्षक /सीआईबी/छपरा, उपनिरीक्षक सीआइबी भटनी साथ स्टॉफ द्वारा वांछित अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खोजबीन के दौरान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार मोहल्ला निवासी बेनीपुर के पुत्र धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसके बयान के आधार पर अन्य दो प्रदर्शनकारियों ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी सूरज पासी व गुदरी बाजार निवासी मुकेश कुमार का नाम दर्ज किया गया तथा मामले में अन्य धाराओं जे साथ धारा 153 रेल अधिनियम को जोड़ा गया.

Loading

E-paper