अग्निशमन पदाधिकारी की संदिग्ध मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस

अग्निशमन पदाधिकारी की संदिग्ध मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस

SIWAN DESK – सिवान जिले में पदास्थापित अग्निशमन पदाधिकारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उनका शव उनके कमरे के बेड के नीचे से बरामद किया गया है. घटना पुलिस लाइन स्थित अग्निशमन कार्यालय के पास उनके आवास की है. मृतक मुखिया राम रोहतास जिले के रहने वाले थे, जो वर्तमान में अग्निशमन प्रभारी के रूप में पदस्थापित थे. इस घटना के संबंध में अग्निशमन कर्मियों का कहना है कि सिवान अग्निशमन प्रभारी मुखिया राम अपनी ड्यूटी को समाप्त कर के अपने कमरे में सोने गए.

सुबह जब वह परेड में शामिल नहीं हुए तो बाकी पदाधिकारियों और कर्मियों के द्वारा उनको ढूंढा गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि अभी वह अपने कमरे से बाहर नहीं आए हैं. किसी अनहोनी से सशंकित होकर जब दरवाजा तोड़ा गया तो संदिग्ध अवस्था में उनकी लाश पाई गई. शव बेड के नीचे पड़ा हुआ था. यह खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग में हड़कंप मच गया. आननफानन में उन्हें सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

वहीं अग्निक के पद पर तैनात शशिकांत मंडल ने बताया कि रोज की तरह सारे अग्निशमन अधिकारी एवं पुलिस बल परेड में शामिल होने सुबह ग्राउंड में पहुंचते हैं, लेकिन जब वह 6:30 बजे तक नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. फिर उनका कमरा के बाहर कई बार उनको आवाज लगायी गई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो कमरा का दरवाजा तोड़ा गया. तब उन्हें बेड के नीचे से मृत पाया गया.

अग्निशमन अधिकारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ लोग इसे आ’त्मह’त्या तो कुछ इसे ह’त्या बता रहे हैं है. फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा. पदाधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि मुखिया राम की मौत कैसे हुई है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़