GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने के माधोमठ गांव के समीप एनएच-27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल है. मृतक जिले के कुचायकोट थाने के बिन्दवलिया गांव निवासी 50 वर्षीय बालाजी यादव बताए जा रहे हैं. वहीं घायलों में उसी गांव के इंद्रजीत यादव व शत्रुघ्न यादव शामिल हैं.
इस घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. वही घायलों को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय में अपने कार्यों को निपटारा कराने के बाद वे घर लौट रहे थे.
लौटने के क्रम में वे जैसे ही माधोमठ गांव के समीप पहुंचे कि एक अनियंत्रित वाहन चालक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया. थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
साभार : आलोक कुमार