CHHAPRA DESK – सारण जिले के छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत मौके पर हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया. मृत युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा मित्रसेन गांव निवासी कलामुद्दीन मंसूरी का 30 वर्षीय पुत्र साहेब अली बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज वह अल सुबह खेत की तरफ से लौट रहा था.
तभी सराय बख्श गांव के समीप एनएच-722 पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं इस सूचना के बाद जहां घरवालों को कोहराम मच गया, वही मौके पर पहुंची भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
परिजनों ने बताया कि वह मुख्य मार्ग से घर लौट रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. काफी देर बाद उन्हें जानकारी मिली कि सड़क किनारे वह मृत पड़े हैं. शरीर पर दुर्घटना के कारण जख्म के निशान थे और अधिक खून निकलने के कारण उनकी मौत हुई है.