अज्ञात वाहन के धक्के से गई युवक की जान ; सड़क किनारे घायल अवस्था में पाया गया मृत

अज्ञात वाहन के धक्के से गई युवक की जान ; सड़क किनारे घायल अवस्था में पाया गया मृत

CHHAPRA DESK –  छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग पर गरड़खा थाना अंतर्गत रशीदपुर बजरंगी टोला के समीप किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सड़क किनारे मृत पड़े होने की सूचना के बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे और रोना पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.

मृत  युवक गड़खा थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी गौतम मांझी का पुत्र बृजकिशोर पासवान बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सुबह में किसी कार्य को लेकर बाहर गया था. वापस लौटने के क्रम में रशीदपुर बजरंगी टोला के समीप किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.

Loading

8u
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़