SIWAN DESK – सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ स्थित पथलु बाबा शिव मंदिर के समीप बीते दिन अज्ञात वाहन के धक्के से घायल साध्वी की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृतका की पहचान कैलाशो देवी के रुप में हुई है. जो कि करीब 50 वर्षो से स्थानीय खोरीपाकड़ स्थित पथलु बाबा शिव मंदिर में रहकर मंदिर की देखभाल व पूजापाठ करती थी.

बताया जाता है कि कैलाशाे देवी बुधवार की शाम खोरीपाकड़ बाजार से लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल साध्वी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद गांव वालों को सुपुर्द कर दिया है.

![]()

