CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसे में दो युवक की मौत हो गई. जिले के खैरा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.
मृतक की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी राय चौक मोहल्ला निवासी स्वर्गीय इंद्रदेव राय के 40 वर्षीय पुत्र चंद्र राय के रूप में की गई. सूचना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया. वही छपरा सदर अस्पताल में मौजूद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
इस मामले में मृतक के भतीजे संदीप कुमार के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में उसके द्वारा बताया गया कि उसके चाचा किसी कार्य से बुधवार खैरा गए थे. देर शाम वापस लौटने के क्रम में वह खैरा मुख्य मार्ग पर खड़े थे. उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये.
जिसके बाद आनन फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी घटना में छपरा-सिवान रेलखंड पर मुफस्सिल थाना अंतर्गत ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा गया है.
मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. समाचार प्रेषण तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृत युवक का शव छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लाल बाजार गांव स्थित रेलवे लाइन से बरामद किया गया है.