अतिक्रमण हटाने गई थी पुलिस टीम ; प्रदर्शन के दौरान झोपड़ी में लगी आग में मां-बेटी जिंदा जले

अतिक्रमण हटाने गई थी पुलिस टीम ; प्रदर्शन के दौरान झोपड़ी में लगी आग में मां-बेटी जिंदा जले

KANAPUR DESK –  कानपुर में जिला प्रशासन कू द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी जिंदा जल गए. बताया जा रहा है कि प्रशासन सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गया था. जिस घर को गिराया जा रहा था, वहां लोग मौके पर प्रदर्शन कर रहे थे. जहां प्रदर्शनकारियों ने खुद को आग लगाने की धमकी भी दी. प्रदर्शन के दौरान ही अचानक वहां पर आग लग गई. जिसमें मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस मामले में परिवार का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव के दबंगों के साथ मिलकर हमारी झोपड़ी में आग लगा दी है.

 

जिसमें हम लोग बच कर निकल आए लेकिन हमारी मां और बहन की मौत हो गई. इस मामले में कमिश्नर राजशेखर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है. परिवार से उनकी बातचीत हुई है. उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी. वही अग्नि कांड में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की जांच करवाई जा रही है कि आखिर कैसे झोपड़ी में आग लगी और मां-बेटी की मौत हुई.

Loading

32
E-paper