CHHAPRA DESK – सारण जिले में किडनी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद अगर सदर अस्पताल को छोड़ दें तो डायलिसिस की सुविधा लेने के लिए लोगों को पटना तक जाना पड़ जाता है. लेकिन अब यह सुविधा भी छपरा में न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध हो रही है. इस बात की जानकारी देते हुए शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर सजल कुमार ने बताया कि कुमार हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर में डायलिसिस के लिए अत्याधुनिक मशीनों को मंगाया गया है, जहां जिले वासियों को यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी.
बता दे कि सदर अस्पताल में पर्याप्त बेड होने के बाद अनेक मरीजों को डायलिसिस के लिए पटना का रुख करना पड़ता है. जहां, उन्हें परेशानियों के साथ मोटी रकम भी खर्च करनी पड़ती है. छपरा में इस सुविधा के चालू होने के बाद जिले के वैसे मरीजों को काफी राहत मिलेगी. सर्जन डॉक्टर श्री कुमार ने बताया कि डायलिसिस की सुविधा के साथ थी उक्त रिसर्च सेंटर में अत्यधिक आईसीयू का भी प्रारंभ किया गया है.
इस अस्पताल में एक छत के नीचे डायलिसिस की सुविधा के साथ अत्याधुनिक आईसीयू, एंडोस्कोपी प्रोसीजर, ईआरसीपी एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाऊंड, ऑर्थोपेडिक सर्जरी (स्पाइन एंड नी ट्रॉसप्लांट), वैस्कुलर सर्जरी (वेरिकोज वेन सर्जरी) डायबीटिक फूड एवं अन्य तरह का यूरोलॉजी ऑपरेशन किया जाता है. जिसके लिए रिसर्च सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम 24 घंटे उपलब्ध है.