अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत ; परिजनों में मचा कोहराम

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत ; परिजनों में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के नगरा ओपी अंतर्गत कादीपुर गांव के समीप बुधवार की देर रात्रि भोज खाकर बारात से घर लौट रहे एक युवक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौत उपचार के क्रम में हो गई. मृतक जिले के नगरा ओपी क्षेत्र के अफौर गांव निवासी कामेश्वर राय का 22 वर्षीय पुत्र विजय राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि वह बाइक से किसी शादी समारोह में भोज खाने के लिए गया था. देर रात्रि वापस लौटने के क्रम में कादीपुर गांव के समीप किसी अनियंत्रित ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया। जबकि नगरा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. उस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बीती रात दूसरे गांव भोज खाकर लौट रहा था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बाइक में ठोकर मारा गया था, जिसके कारण उसकी मौत हुई है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़