CHHAPRA DESK – छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. जबकि दूसरे युवक को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृत युवक जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा कला निवासी राजेश्वर साह का 19 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार बताया गया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात वह अपने एक दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था. उसी बीच गड़खा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर किसी अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया.
जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे बंटी की मौत मौके पर हो गई. इस घटना की सूचना जैसे ही परिवार वालो को मिली उनमें कोहराम मच गया. जबकि उसके साथ बाइक पर बैठा युवक गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.