अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दूसरे ट्रक के खलासी की मौत चालक गंभीर

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दूसरे ट्रक के खलासी की मौत चालक गंभीर

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने दूसरे ट्रक के चालक एवं खलासी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उस ट्रक के खलासी की मौत हो गई. जबकि ट्रक चालक उसका भाई गंभीर रूप से घायल है. मृत खलासी की पहचान उतर प्रदेश के बस्ती जिलांतर्गत नगर थाना क्षेत्र के मशहा गांव निवासी राम विलास चौहान के 21 वर्षीय पुत्र विशाल चौहान के रूप में की गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल उसका भाई ट्रक चालक विकाश कुमार बताया गया है,

जिसे सदर अस्पताल में उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे गोरखपुर रेफर किया गया है. वहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उतर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के मशहा गांव निवासी राम विलास चौहान के तीन बेटों में एक बेटा विकास चौहान ट्रक चालक है. जबकि दूसरा 21 वर्षीय विशाल चौहान अपने भाई विकास के साथ ही ट्रक पर खलाशी था. दोनों भाई काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे.

दोनो भाई ट्रक पर प्लाई लाद कर यूपी की ओर जा रहे थे. तभी बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के समीप ट्रक का चक्का पंचर हो गया. जब ट्रक को रोक कर दोनों भाई उतर कर अपने ट्रक के पंचर चक्के को देख रहे थे तभी पीछे से अन्य ट्रक उसके खड़ी ट्रक में धक्का मार दिया, जिससे ट्रक पलट गई और उसमें दब कर विशाल चौहान की मौत हो गई. जबकि ट्रक चालक उसका भाई गंभीर है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़