CHHAPRA DESK – सारण जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत दरियावगंज पोखर के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से ग्रिल मिस्त्री की मौत हो गई. वहीं उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.
मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरान्द निवासी नवल किशोर प्रसाद का 33 वर्षीय पुत्र पवन कुमार बताया गया है. वहीं घायल उसका साथी सीटू कुमार बताया गया है. बताया जा रहा है कि दोनो लवकुश पुर ग्रिल का काम करने गए थे। वापसी के क्रम मे दरियावगंज पोखरी (ग्रामीण सड़क) पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आ गए और मौके पर ही पवन की मौत हो गई. वहीं उसका साथी सीटू गंभीर रूपसे घायल हो गया.