CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत बाजार पर गुरुवार की देर संध्या हुई सड़क दुर्घटना में इसुआपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी महम्मद इजहार की मौत हो गई. वह बनियापुर अंचल कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत थे.
जहां से ड्यूटी के पश्चात वे अपने घर आ रहे थे. तभी छपरा से मशरक की ओर जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके मोटर साइकिल में पीछे से ठोकर मार दी. जिससे उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह ट्रक के नीचे आ गए. जिससे दबकर घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई.
वही उनकी मृत्यु का समाचार मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद यह सूचना बनियापुर पहुंची कि अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक की इसुआपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, तो वहां भी लोगों में शोक की लहर फैल गई.