अनियंत्रित ट्रक ने किशोर को रौदा ; मौत के बाद सड़क जाम, प्रदर्शन

अनियंत्रित ट्रक ने किशोर को रौदा ; मौत के बाद सड़क जाम, प्रदर्शन

CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरा-चेतन छपरा मुख्य सडक पर अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक किशोर को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. इस दुर्घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए आवागमन पूरी तरह ठप्प कर दिया. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. जिसके बाद लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की है.

मृत किशोर बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर गांव निवासी सुरेश सिह् कुशवाहा का 12 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार बताया गया है. बताया जा रहा है कि वह किशोर चैती छठ का प्रसाद वितरण कर साइकील से वापस घर लौट रहा था. घटना के संबंध मे बताया जाता है कि प्रीतम कुमार चेतन छपरा से चैती छठ का प्रसाद वितरण कर साइकिल से वापस घर आ रहा था तभी अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया.

जिससे उक्त किशोर की घटना स्थल पर मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

Loading

70
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़