CHHAPRA DESK – छपरा शहर में कुछ समय के अंतराल पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों व्यक्ति की मौत अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से हुई है. पहली घटना में छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेनुआ गांव स्थित मुख्य मार्ग पर हुई, जहां अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर करीब 1 घंटे तक हंगामा किया.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा गया. मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी छोटन राय के 20 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है. इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. जिसे पुलिस ने जब्त किया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.
जबकि दूसरी घटना में छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने एक टोटो में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे टोटो सवार एक व्यक्ति की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार कज दौरान हो गई. वहीं परिवार के लोग बाल बाल बचे हैं. मृतक की पहचान जिले की डोरीगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी स्वर्गीय टीपी सिंह के 50 वर्षीय पुत्र कुमार रौशन के रूप में की गई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया.
बताया जाता है कि कुमार रौशन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ टोटो से अपने घर धर्मपुरा जा रहे थे. उसी बीच भिखारी ठाकुर चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी मौत उपचार के क्रम में हो गई. वहीं उनके परिवार वाले सुरक्षित हैं. उनको मामूली चोटे ही आई थी.