अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा ; मौत के बाद परिजनों में मातम

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा ; मौत के बाद परिजनों में मातम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघवारा शीतलपुर मुख्य पथ पर मानपुर चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृत युवक परसा मिर्जापुर निवासी अवधेश चौबे का 26 वर्षीय पुत्र संजीव चौबे बताया जाता है.

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुधवार की देर रात गड़खा थाना क्षेत्र के बसंत मिर्जापुर में अपने रिश्तेदार के घर आयोजित भोज में शामिल होकर अपने घर बाइक से वापस जा रहा था. उसी बीच मानपुर चौक के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया.

मृतक चार भाईयो में तीसरे नंबर था तथा निजी स्कूल में वाहन चालक था. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के छपरा भेज दिया. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर कारवाई की जा रही है. इस घटना के बाद घरवालों में जहां कोहराम मचा रहा वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़