CHHAPRA DESK – सारण जिले के नगरा ओपी अंतर्गत अफौर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रक और चालक दोनों को पकड़ लिया. जिसके बाद चालक की पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा गया.
मृतक जिले के नगरा ओपी अंतर्गत अफौर गांव निवासी रामलायक महतो का 23 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन महतो बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई. जिसके बाद वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और आननफानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,
जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ की. वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर शव का पोस्टमार्टम रात्रि में ही कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग पूरी तरह बालू लदे ट्रकों, हाईवा और ट्रैक्टर की गिरफ्त में है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. इससे पहले बीते महीने दुर्घटना में एक मौत हो गई थी.