अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा ; मौत के बाद मातम

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा ; मौत के बाद मातम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत युवक जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव निवासी अख्तर मियां का 30 वर्षीय पुत्र अजरुदीन बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अजीरुद्दीन बाइक से कहीं जा रहा था. तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया.

जिससे उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. जिसके बाद उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वही सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. हालांकि उस दौरान परिजनों का आरोप था कि जानबूझकर उसका एक्सीडेंट करवाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

70
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़