अनियं’त्रित ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर ; उपचार के दौरान मौ’त

अनियं’त्रित ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर ; उपचार के दौरान मौ’त

CHHALRA DESK – सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार एक वृद्ध की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत वृद्ध की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी चंद्रदीप महतो के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच घायल को इलाज के लिए एकमा अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किये जाने के साथ ही ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने कुछ देर हंगामा कर सड़क को जाम कर कई गाड़ियों के टायर से हवा निकाल दिया. बाद में पुलिस के समझने-बुझाने पर मामला शांत हुआ और सड़क पर यातायात बहाल हुआ. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह आज संध्या कुछ सामान खरीदने के लिए साइकिल से बाजार गए थे.

जहां सामान खरीदने के बाद घर लौटकर आ रहे थे. उसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने उनकी साइकिल में पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे वह जमीन पर गिर गये और वह ट्रक के चक्के के नीचे आ गए जिससे उनका पैर कुचल गया. उस दौरान स्थिति को भांपते हुए चालक और खलासी ट्रक से कूद कर फरार हो गये.

Loading

69
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़