अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत ; पति घायल

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत ; पति घायल

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हो गई. वही उसका पति भी घायल हुआ है जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया. मृत महिला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी कुंदन कुमार की 20 वर्षीय पत्नी पूजा देवी बताई गई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूजा को बाइक पर लेकर जा रहा तभी गड़खा थाना अंतर्गत पहाड़पुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकलने में सफल रहा. गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को उपचार के लिए गड़खा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,

जहां उसकी पत्नी पूजा की मौत उपचार के दौरान हो गई जबकि कुंदन कुमार को बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका उपचार किया गया. वहीं गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

68
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़