CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मकेर थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें महिला की मौत उपचार के क्रम में हो गई. वही उसका पति पीएमसीएच में उपचाररत है. मृत महिला जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के कैतुकालक्षी गांव निवासी रंजीत उपाध्याय की 35 वर्ष वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बताई गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिन छठ पर्व बीतने के बाद वह महिला देर शाम अपने पति के साथ बाइक से मायके जा रही थी. तभी मकेर थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. दुर्घटना के बाद वैन चालक पिकअप लेकर भाग निकलने में सफल रहा.
वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा घायल पति पत्नी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया. जहां महिला की मौत हो गई. वहीं उसके पति का उपचार पीएमसीएच में चल रहा है. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया.
वहीं परिजनों शव को लेकर छपरा पहुंचे जहां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.