अनियंत्रित बस ने बाइक में मारी टक्कर ; एक युवक की मौत चचेरा भाई घायल, सड़क जाम

अनियंत्रित बस ने बाइक में मारी टक्कर ; एक युवक की मौत चचेरा भाई घायल, सड़क जाम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत तरैया-मढ़ौरा मुख्य मार्ग एस एच-73 पर अनियंत्रित यात्री बस ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. घटना तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत डेवढ़ी मिडिल स्कूल के समीप की है.

मृतक स्थानीय देवरिया गांव निवासी रामायण मांझी का 20 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार मांझी बताया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक सवाली मांझी का 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार है. जिसका उपचार मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो चचेरे भाई एक बाईक पर सवार होकर तरैया से मढ़ौरा की तरफ किसी संबंधी के यहां जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया.

जिससे उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और शैलेश की मौत जहां मौके पर हुई वही अमर कुमार घायल हुआ. जिसका उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया और उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को छपरा सदर अस्पताल भेजा जाएगा.

Loading

87
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़