अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा ; मौके पर मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा ; मौके पर मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित कोपा थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत मौके पर हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद कोपा थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे.

 

समाचार प्रेषण तक सड़क जाम और लोगों का प्रदर्शन जारी था. मृत दोनों युवक कोपा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय अनिश कुमार सिंह तथा 23 वर्षीय नितेश कुमार सिंह बताये गये हैं. घटना के समय ने बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे, तभी अनियंत्रित बस ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों युवक की इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़