CHHAPRA DESK – छपरा जिले के खैरा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक जिले के खैरा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी बद्रीराम का 28 वर्षीय पुत्री रंजीत कुमार राम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत बाइक से कहीं जा रहा था, उसी बीच किसी अनियंत्रित वाहन से बचने के क्रम में उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क किनारे पोल से जा टकराई.
जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई. आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.