CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर-भेल्दी मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत पटना रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतक की पहचान जिले के अमनौर थाना अंतर्गत लच्छी केतुका गांव निवासी स्वर्गीय विजेंद्र सिंह के 43 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सिंह के रूप में की गई है.
चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती देर शाम वह साइकिल से जा रहे थे, तभी अमनौर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें अमनौर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
वहीं इस सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और वहां से उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.