CHHAPRA DESK – छपरा जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-722 पर गुरुवार की देर रात्रि अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत युवक अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव निवासी दीनानाथ का 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया गया है.
सूचना के बाद भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह सब्जी खरीदने के लिए बीती रात भेल्दी बाजार गया था. जहां से वापस लौटने के क्रम में किसी अनियंत्रित वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई.
आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन देर रात उसकी मौत रास्ते में ही हो गई. जिसके बाद परिजन शव लेकर भेल्दी थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.