अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौ’त ; एसएलसी उठाने गया था स्कूल

अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौ’त ; एसएलसी उठाने गया था स्कूल

CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत कन्हौली गांव के समीप अनियंत्रित वाहन ने एक छात्र को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत उपचार के दौरान छपरा सदर अस्पताल में हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. मृत छात्र जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के नदौंवा गांव निवासी स्वर्गीय गणेश प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार बताया गया है.

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि संदीप बोर्ड की परीक्षा स्थानीय कन्हौली उच्च विद्यालय से पास करने के बाद इंटरमीडिएट में एडमिशन कराने वाला था. जिसके लिए वह विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निकालने के लिए कन्हौली उच्च विद्यालय अपने चचेरे भाई के साथ गया था. उसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित कार ने उसे रौंद दिया.

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

68
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़