अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर दवा कंपनी के एमआर से 36 हजार की लूट ; ग्रामीणों ने एक अपराधी को दबोचा ; दो फरार

अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर दवा कंपनी के एमआर से 36 हजार की लूट ; ग्रामीणों ने एक अपराधी को दबोचा ; दो फरार

CHHAPRA DESK-

सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े दवा कंपनी के एमआर से लूट की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि अपराधी उसकी बाइक नहीं ले जा सके और एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. पीड़ित एम आर रसूलपुर पंचायत के गोसाखाप गांव निवासी विष्णुदेव गिरी का पुत्र आनंद कुमार गिरी बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह डॉक्टर विजिट के बाद दवा दुकानदारों से बकाया की वसूली कर घर लौट रहा था, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को बाइक सवार तीन अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है.

बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधी उसका पीछा करते हुए पकड़ी डीह महम्मद गांव के समीप सुनसान जगह देख अचानक आगे आकर गाड़ी रोक दिया. जिसके बाद एक अपराधी ने उसके कनपट्टी पर बंदूक भिड़ा दिया तथा दूसरा गाड़ी के चाबी व बैग छीनकर भागने लगे. वहीं पीड़ित व्यक्ति ने शोर मचाया तो शोर सुनकर आस पास के लोग दौड़े और उसकी बाइक लेकर भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एमआर की बाइक लेकर भाग रहा अपराधी ग्रामीणों को आते देख बाइक छोड़ चंवर के रास्ते भागने लगा. तभी ग्रामीणों ने भाग रहे अपराधी को धर दबोचा. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई शुरू कर दी और पुलिस को सूचित किया. सूचना पर अमनौर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात किया तथा ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं

पीड़ित व्यक्ति आनंद कुमार गिरी ने बताया कि अपराधी बन्दूक के बल पर बैग जिसमे 36 हजार रुपया था व बाइक लूटकर भागने लगे तो उसके द्वारा शोर मचाया गया और एक अपराधी पकड़ा गया. अपराधियों द्वारा लूटे गए उसके बैग में ₹36 हजार के साथ दवा दुकानदारों को दिए गए माल की सप्लाई का ड्यू स्लिप (बकाया बिल) करीब डेढ लाख रुपये का है. इस मामले में अमर थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर बैग और ऊपर लेकर भागे दोनों अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़