अ’पराधियों ने युवक को मा’री गो’ली ; पीएमसीएच रे’फर

अ’पराधियों ने युवक को मा’री गो’ली ; पीएमसीएच रे’फर

PATNA DESK – बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए है. आये दिन वारदात को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला पटना के बिक्रम से सामने आया है. यहां पर अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. घायल युवक को डायल 112 की पुलिस बिक्रम रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. घटना बिक्रम के मिल्की गोरखरी सड़क पर स्थित पैक्स गोदाम के पास की है. युवक की पहचान रानीतलाब थाना के बेरर टोला गांव निवासी चंदेश्वर यादव के बेटे मोनू कुमार के रूप में की गई है.

जानकारी के अनुसार, मोनू बाइक से अपनी बहन के घर करमा लेकर जा रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर उसके कंधे के पास गोली मार दी. इस घटना के बाद राहगीरों ने डायल 112 पुलीस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची डायल 112 की टीम ने युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बिक्रम में भर्ती कराया. फिलहाल बिक्रम पुलिस मामले कि जांच करने में जुटी हुई है.

Loading

33
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़