अपराध की फिराक में लगे अपराधी को नगर थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर लोडेड कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

अपराध की फिराक में लगे अपराधी को नगर थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर लोडेड कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के द्वारा मुखबिर की सूचना के बाद थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा मोहल्ला से एक अपराधी को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. नगर थाना क्षेत्र के निवासी 28 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ राजू कुमार बताया गया है घटना के संबंध में बताया जाता है कि विभाग को मुखबिर के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधी हवाई अड्डा रोड में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है.

जिसके बाद नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे इस मामले में सरण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है वही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उसका अज्ञात आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़