अपराध की योजना बनाते 7 अपराधी गिरफ्तार ; देसी कट्टा, मोटरसाइकिल, मोबाइल जब्त

अपराध की योजना बनाते 7 अपराधी गिरफ्तार ; देसी कट्टा, मोटरसाइकिल, मोबाइल जब्त

PATNA DESK – पटना में गोपालपुर थाना की पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही मंगलवार की देर शाम 7 अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा, मोटरसाइकिल, मोबाइल और कई सामान जब्त किया है. पुलिस उनसे गहराई से पूछताछ कर रही है. पटना के गोपालपुर थाना अंतर्गत बैरिया पटना गया मुख्य मार्ग पर प्रेमा लोक मिशन के नजदीक कुछ अपराधी मंगलवार की देर शाम अपराध की योजना बना रहे थे.

उसी क्रम में वहां के लोगों ने शक के आधार पर इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दे दी. सूचना मिलते ही गोपालपुर थाने की पुलिस घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ने के लिए खदेड़ा. उसी क्रम में पुलिस को देखते ही सभी अपराधी मोटरसाइकिल और ऑटो से भागने का प्रयास करने लगे. गोपालपुर थाना के पुलिस ने सभी अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया है. इस मामले की जानकारी देते हुए गोपालपुर थाना के प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सुजीत कुमार, मोहम्मद हैसाब,

ओमप्रकाश, रोशन कुमार, शशि रंजन शामिल हैं. यह सभी पटना के कादिर गंज निवासी हैं. अपराधी विक्की कुमार एवं रजनीश कुमार) जहानाबाद के निवासी हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल और कई सामान जब्त किया है. यह सभी अपराधी मंगलवार की रात किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह जुटे थे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़