SIWAN DESK – सिवान जिले के महादेवा ओपी क्षेत्र स्थित नई बस्ती मोहल्ला में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस टीम ने दबोचने में सफलता हासिल किया है. जबकि, अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे हैं. पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, एक कट्ठा एवं एक चाकू बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि चार अन्य बदमाश पुलिस को देख फरार होने में सफल रहे हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधी सिवान जिले के झुनझुन कुमार एवं अमन कुमार सिंह बताए गए हैं.

जिनसे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा अपराध की योजना बनाने में शामिल चार अन्य अपराधियों के नाम का खुलासा किया गया है. जिनकी निशानदेही पर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में ओपी प्रभारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं.

जिसके बाद उनके द्वारा टीम बनाकर छापेमारी की गई तो चार अपराधी पुलिस को देखते ही भाग निकले. जबकि दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिनकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

![]()

