अपर जिला सत्र न्यायाधीश सह सचिव ने छात्रों को दी कानूनी जानकारी

अपर जिला सत्र न्यायाधीश सह सचिव ने छात्रों को दी कानूनी जानकारी

CHHAPRA DESK – बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरूकता समिति सारण छपरा के तत्वधान में लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन शहर के राजेन्द्र कॉलेजिएट उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया. बच्चो को आपदा पीड़ितों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली सुविधाओं के संबंध मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेश कुमार ने बताया उनके साथ पैनल अधिवक्ता मानस पियूष द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिलाओ के पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान अधिनियम ए 1994 ने भी कानून की जानकारी दी.

इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत आने वाली मुफ़्त विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता एवं अन्य जानकारी भी दी गई. उपस्थित शिक्षकों एवं छात्राओं को दिया गया. जागरूकता शिविर में विद्यालय की प्रधानाध्यापक एवं शिक्षिक शिक्षिका तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी नजरे इमाम, धर्मेंद्र साह विधिक स्वयंसेवक मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़