अफीम के फल से निर्मित 110 बोरा पोस्ता दाना के साथ पिकअप वैन भी जब्त

अफीम के फल से निर्मित 110 बोरा पोस्ता दाना के साथ पिकअप वैन भी जब्त

GAYA DESK –  बिहार के गया में अफीम के फल से निर्मित पोस्ता दाना की बड़ी खेप की बरामदगी की गई है. पोस्ता दाना को पिकअप में लोड कर तस्करी के लिए रखा गया था. शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी सूचना मिली तो छापेमारी की गई और मौके से पोस्ता दाना लोड पिकअप वैन की बरामदगी की गई. वहीं अन्य स्थानों पर छापेमारी में भी 110 बोरे से अधिक पोस्ता दाना की बरामदगी की गई है.


अफीम का फल होता है पोस्ता दाना

पोस्ता दाना अफीम का फल होता है. पोस्ता दाना की बड़े पैमाने पर तस्करी के संबंध में शेेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना मिल रही थी. इस तरह की सूचना के सत्यापन के बाद बुधवार को शेरघाटी पुल के नीचे अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पोस्ता दाना (अफीम का फल) लोड एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया.

 


शेरघाटी पुल के नीचे से पोस्ता दाना लोड पिकअप वाहन की बरामदगी के बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शेरघाटी बाजार स्थित पीपरपांती रोड में 2 गोदाम एवं फैक्ट्री में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान करीब 110 बोरा रिफाइंड एवं अन रिफाइंड पोस्ता दाना बरामद किया गया. वहीं 3 बोरा गोंंद और 6 बोरा पोस्ता दाना और मिक्स डोडा बरामद किया गया. वहीं
फैक्ट्री का मुंशी तथा पिकअप वैन का चालक गिरफ्तार कर लिए गये हैं.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़