CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के अरवा कोठी गांव में ढाई वर्षीय अबोध बच्चे ने सांप को देखकर उसे हाथ से पकड़ लिया तो सांप ने उसके हाथ में डस लिया. जिसके बाद वह बच्चा मां से बोला कि उसे बुईया ( सांप ) ने काट लिया और देखते ही देखते वह बच्चा मूर्छित होकर गिर पड़ा. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है.
अचेत बच्चा जिले के खैरा थाना क्षेत्र के अरवाकोठी गांव निवासी सोनू कुमार का ढाई वर्षीय पुत्र सात्विक कुमार बताया गया है. परिजनों ने बताया कि वह बच्चा खेलते खेलते घर के पूजा रूम में चला गया था, जहां खेलने के क्रम में उसके द्वारा सांप को देख कर उसे हाथ से पकड़ लिया गया. जिसके बाद सांप ने उसके हाथ में ही डस लिया.
जिसके बाद सांप एक बिल में घुस गया. फिलहाल उस बच्चे का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मियों की काफी मशक्कत के बाद बच्चे की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. चिकित्सक अनुसार बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है.