अब अंचल कार्यालय से ही जमीन का नक्शा व खतियान प्राप्त कर सकेंगे जिलेवासी ; अपर समाहर्ता डॉ गगन ने किया निरीक्षण

अब अंचल कार्यालय से ही जमीन का नक्शा व खतियान प्राप्त कर सकेंगे जिलेवासी ; अपर समाहर्ता डॉ गगन ने किया निरीक्षण

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय और अंचल परिसर में बने आधुनिक अंचल अमिलेख कार्यालय का सारण अपर समाहर्ता डॉ गगन ने निरीक्षण किया और सुधार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता डॉ गगन ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार अंचलों में अंचल अभिलेख भवन का निर्माण किया जाना था. मशरक अंचल कार्यालय परिसर में भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है.

अभिलेख भवन का संचालन प्रक्रिया प्रारंभ करने को लेकर निरीक्षण किया गया और संबंधित अभिलेखों एवं रख-रखाव से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की गई. निरीक्षण के दौरान डॉ गगन ने बताया कि अंचलों के कागजातों के रखरखाव का ठोस उपाय सरकार द्वारा किया गया है. अब अंचल कार्यालय से ही जमीन का नक्शा खतियान आदि की प्रति लोगों को प्राप्त होते रहेगा. उन्होंने कहा कि इस आधुनिक अभिलेखागार में अंचल के जमीन से जुड़े सारे अभिलेख डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध रहेंगे. जमीन का नक्शा, नामांतरण पंजी, राजस्व गांव का नक्शा, खतियान निर्धारित शुल्क पर आम लोगों को आसानी से उपलब्ध होते रहेगा.

विभाग के द्वारा इसके लिए 10 से 150 रुपया तक का शुल्क निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि लोग निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देने के साथ-साथ शुल्क जमा करवाकर नक्शा व अभिलेख प्राप्त कर सकते हैं. मशरक अंचल में इस हेतु रख रखाव की आधुनिक व्यवस्था के साथ-साथ अंचलाधिकारी का कक्ष, डाटा एंट्री का कक्ष आदि का भी निर्माण किया गया है तथा इस भवन में विभिन्न स्तर के कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति भी अंचलाधिकारी द्वारा कर दिया गया है. वहीं उन्होंने परिसर में उपजे खर-पतवार और साफ सफाई पर आपत्ति जाहिर किया.

वही उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने बने अर्द्धनिर्मित भवन का मरम्मत कराकर बीडीओ और सीओ कार्यालय बनाने को प्रस्ताव भेजने की बात कही. वही अंचल अभलेख कार्यालय में सीओ कार्यालय को अविलंब हटाने का आदेश जारी किया. उसके लिए उन्होने प्रखंड कार्यालय परिसर में खाली कमरें का भी चयन कर स्थांतरित करने का आदेश जारी किया है. निरीक्षण करते समय बीडीओ मो आसिफ, अंचल निरीक्षक महेंद्र राम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़