अब ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों की बढेगी बेचैनी ; छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों का मोबाइल नंबर के साथ फोटो भी किया गया डिस्प्ले

अब ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों की बढेगी बेचैनी ; छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों का मोबाइल नंबर के साथ फोटो भी किया गया डिस्प्ले

CHHAPRA DESK- छपरा सदर अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचने वाले गरीब मरीजों के लिए यह अच्छी खबर है लेकिन प्रशासन की इस पहल से उन चिकित्सकों की बेचैनी बढ़ गई है जोकि प्रायः ड्यूटी से कन्नी काटे रहते हैं. इस अनूठे प्रयास में छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी एवं अन्य वार्डों के बाहर वहां ड्यूटी करने वाले चिकित्सक एवं कर्मियों का नाम व फोटो मोबाइल नंबर के साथ डिस्प्ले किया गया है.

 

जिससे कि अगर वे ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हैं या फिर हाजिरी बना कर ड्यूटी से कन्नी काटे रहते हैं तो मरीज उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर सके और उन्हें पहचान भी सके कि किस डॉक्टर की ड्यूटी है और उनको किस चिकित्सक से उपचार कराना है. सारण डीएम अमन समीर के द्वारा छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण के दौरान काफी अनियमितताएं पाई गई थी.

 

वही दर्जनभर मरीजों के द्वारा अस्पताल में बड़े पैमाने पर दलाली किए जाने की शिकायत भी की थी. जिसके बाद उनके द्वारा अस्पताल प्रशासन को आदेश दिया गया कि ड्यूटी करने वाले सभी चिकित्सक एवं कर्मियों का ड्यूटी चार्ट के साथ उनका मोबाइल नंबर एवं फोटो भी डिस्प्ले करें.

जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के द्वारा छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी सहित सभी वार्डों के बाहर ड्यूटी चार्ट, ड्यूटी करने वाले चिकित्सक एवं कर्मियों का मोबाइल नंबर के साथ फोटो भी डिस्प्ले कर दिया गया है. वही चिकित्सक एवं कर्मियों का फोटो व मोबाइल नंबर डिस्प्ले किए जाने के बाद ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों की बेचैनी बढ़ गई है.

Loading

90
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़